UPSC ने जारी किए ISS और IES परीक्षा के परिणाम, 132 उम्मीदवारों हुए शॉर्टलिस्ट, जल्द होगा इंटरव्यू या पर्सनैलिटी टेस्ट राउंड

उज्जैन लाइव, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :

UPSC ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस और इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस एग्जाम 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. कैंडिडेट्स UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

जारी हुए परिणाम के मुताबित, इंटरव्यू राउंड के लिए कुल 132 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. जिसमे 41 आईईएस उम्मीदवारों और 91 आईएसएस उम्मीदवारों को इंटरव्यू या पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए चुना गया है.

बता दें, जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में सफल हुए है, अब उनको अगले चरण यानी इंटरव्यू और पर्सनालिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। यह चरण सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इसमें उम्मीदवारों के संपूर्ण व्यक्तित्व, पेशेवर समझ और सेवा के प्रति उनके समर्पण का पूरा मूल्यांकन किया जाता है।

वहीं,यूपीएससी ने अब तक आईईएस या आईएसएस इंटरव्यू राउंड का शेड्यूल जारी नहीं किया है. इंटरव्यू के अगले महीने में होने की संभावना है. उम्मीद है कि इंटरव्यू का शेड्यूल जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. हालांकि उम्मीदवारों को इंटरव्यू की सटीक तारीख और समय की जानकारी ई-समन लेटर के माध्यम से दी जाएगी.

अब चयनित उम्मीदवारों को UPSC की वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत आवेदन फॉर्म (DAF) भी भरना होगा। इस फॉर्म को इंटरव्यू के लिए बुलाए जाने से पहले सबमिट करना अनिवार्य है।

यूपीएससी आईएसएस और आईईएस परीक्षा का आयोजन 21 से 23 जून 2024 के बीच किया गया था. इसी के नतीजे अब जारी किए गए हैं.

Leave a Comment