आयुर्वेद दिवस पर शिलान्यास:शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद चिकित्सालय में सोनोग्राफी सेंटर कल से होगा शुरू

शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जेपी चौरसिया ने बताया महाविद्यालयीन कार्यकारिणी समिति अध्यक्ष/संभागायुक्त और कलेक्टर के विशेष सहयोग से महाविद्यालयीन शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय में सातवें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर 22 अक्टूबर को सोनोग्राफी केंद्र का शुभारंभ किया जाएगा।

डॉ. चौरसिया ने बताया स्त्री रोग एवं प्रसूति तंत्र विभागाध्यक्ष प्रो. एस. सतुआ के निर्देशन में सोनोग्राफी की सुविधा प्रतिदिन सुबह 8 से 11 बजे तक रहेगी। इसके लिए न्यूनतम शुल्क निर्धारित किया है। चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. ओपी शर्मा और आरएमओ डॉ. हेमंत मालवीय ने बताया सोनोलॉजिस्ट के रूप में डॉ. अभिमन्यु भार्गव अपनी नियमित सेवाएं प्रदान करेंगे।

Leave a Comment