- महाकाल मंदिर में फिर आकार लेगा 1000 साल पुराना टेंपल: खुदाई में मिले थे परमारकालीन अवशेष, 37 फीट ऊंचा भव्य मंदिर बनेगा
- उज्जैन कलेक्टर ने जीवनखेड़ी को सिंहस्थ क्षेत्र अधिसूचित किया
- भस्म आरती दर्शन शुक्रवार: चंदन, भांग, चेरी और बिल्ब पत्र अर्पित कर भगवान गणेश के रूप में श्रृंगार
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 22 सितंबर को उज्जैन आएंगे, भक्त निवास और अन्नक्षेत्र का लोकार्पण करेंगे
- भस्म आरती दर्शन: भांग, चंदन, सूखे मेवों से बाबा महाकाल का गणेश रूपी दिव्य श्रृंगार
कीमत में बढ़ोतरी:शहर में खुला दूध 2 रुपए महंगा, अब कीमत 56 रुपए लीटर

पैकिंग के बाद अब खुला दूध भी और महंगा हो गया है। गुरुवार से डेयरियों से खुला दूध 56 रुपए प्रति लीटर में मिलने लगा है। पहले कीमत 54 रुपए थी, यानी 2 रुपए प्रति लीटर भाव बढ़ाए गए हैं। इसके पीछे उज्जैन दूध खेरची विक्रेता संघ के सचिव महेश तन्हा का तर्क है कि किसानों से खरीदी जाने वाले दूध के भाव व्यापारियों को 50 रुपए प्रति फेट बढ़ाने पड़े हैं।
इससे उन्हें ढ़ाई से तीन रुपए तक प्रति लीटर दूध महंगा मिलने लगा। लिहाजा उन्हें भी मजबूरी में कीमत को बैलेंस करने के लिए उपभोक्ताओं को विक्रय किए जाने वाले दूध के भाव बढ़ाने पड़े हैं। संघ के पदाधिकारियों ने बैठक कर सर्वानुमति से 2 रुपए प्रति लीटर भाव बढ़ाने का निर्णय लिया था।