- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
- भस्म आरती: मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार, तिल्ली के लड्डू से सजा महाकाल का भोग !
- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
मान सरोवर गेट से मंदिर गर्भगृह तक नहीं हुई जांच:महाकाल में रोज पहुंच रहे लाखों श्रद्धालु, जांच के लिए मेटल डिटेक्टर तक नहीं
श्रावण माह। महाकाल दर्शन के लिए देशभर से रोज ही लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं। सामान्य दर्शन कतार में लगकर भास्कर टीम ने सुरक्षा का जायजा लिया। प्रवेश द्वार से महाकाल मंदिर के गर्भगृह तक कहीं भी किसी तरह की जांच नहीं हुई। न ही मेटल डिटेक्टर दिखाई दिए। इस लापरवाही से अगर कोई घटना हुई तो जिम्मेदार कौन होगा? सुरक्षाकर्मी जांच के नाम पर सिर्फ औपचारिकता ही कर रहे थे।
श्रावण महीना होने के कारण लाइन थोड़ी लंबी थी, लेकिन आगे चलते ही लाइन दो भागों में बंट गई। परिसर में थोड़ी-थोड़ी दूरी पर पीने के पानी और साथ पूरा कॉरिडोर घूमने के लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था भी उपलब्ध थी। मंदिर प्रशासन के लोग पूरे समय श्रद्धालुओं की मदद के लिए खड़े थे। गेट के पास मोबाइल जमा करने के लिए एक काउंटर बना हुआ है और कुछ व्यवस्था कर्मी भी बैठे हैं, इसके बावजूद लोग मोबाइल को साइलेंट करते हुए पर्स में रखकर लाइन में प्रवेश करते दिखे। लाइन में चेकिंग की जा रही थी, वह भी बिना किसी मेटल डिटेक्टर मशीन या स्कैनर की मदद से।
कर्मचारी सिर्फ मैनुअली जांच रहे थे। पुलिसकर्मी लोगों की जेब से बीड़ी, सिगरेट जैसे नशीले पदार्थ निकाल रहे थे। लाइन में चलने के दौरान बारिश की बूंदाबांदी के कारण कुछ जगह फिसलन हो गई थी। ऐसे में यहां गिरने का डर बना हुआ था। लोग एक-दूसरे को पकड़कर लाइन में खड़े रहे। मंदिर तक पहुंचने वाले गलियारों में बारिश के पानी और कीचड़ के कारण परेशानियां बढ़ी जरूर है पर सफाई कर्मी भी लगातार अपने काम में लगे थे। इसके बाद बाबा महाकाल के दर्शन हो गए।