- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
- भस्म आरती: मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार, तिल्ली के लड्डू से सजा महाकाल का भोग !
- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
- उज्जैन और विदिशा में जिला अध्यक्षों की घोषणा, उज्जैन BJP शहर अध्यक्ष बने संजय अग्रवाल; अगले 24 घंटे में और नाम होंगे जारी!
शाही सवारी शाम 4 से शुरू होकर रात 10 बजे समाप्त
29 अगस्त को महाकाल की शाही सवारी शाम 4 बजे मंदिर से शुरू होकर छह घंटे नगर भ्रमण कर रात 10 बजे वापस मंदिर पहुंचकर समाप्त होगी। प्रशासन ने मंगलवार को शहर के 19 प्रमुख स्थानों पर सवारी पहुंचने का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी किया।
शाही सवारी की तैयारियों के संबंध में पिछले दिनों प्रवचन हॉल में प्रभारी कलेक्टर अविनाश लवानिया, एसपी एमएस वर्मा की मौजूदगी में मानसेवियों एवं गणमान्य नागरिकों की बैठक में सवारी समय पर निकालने को लेकर चर्चा हुई थी। जिस पर मंदिर के पुजारी प्रदीप गुरु ने प्रशासन को सुझाव दिया था कि सवारी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम तय कर अधिकारी से लेकर कर्मचारियों तक सभी ड्यूटी करने वाले लोगों को जारी कर दिया जाए। कलेक्टर-एसपी ने इसे बैठक में स्वीकृति दी थी। इसे लेकर मंगलवार शाम 5 बजे एसडीएम क्षितिज शर्मा, अपर कलेक्टर जयंत जोशी ने मंदिर व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर सवारी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम तय कर जारी किया। भजन मंडलियां 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे माधव सेवा न्यास पार्किंग में, वहीं बैंड वाले दोपहर 1 बजे हरसिद्धि से बड़ा गणेश वाले मार्ग पर एकत्र होंगे।