- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
- भस्म आरती: मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार, तिल्ली के लड्डू से सजा महाकाल का भोग !
- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
समय पर सूचना से टल गया बाल विवाह:दुल्हन नाबालिग, पता चला तो बारात नहीं आई, लोग खाना खाकर चले गए
दानीगेट क्षेत्र में रविवार को एक नाबालिग की शादी हो जाती, दोपहर खाचरौद से बरात आने वाली थी लेकिन उससे पहले ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। लड़की के उम्र संबंधी दस्तावेज देखे और उसके बाद परिजनों को समझाइश दी कि नाबालिग की शादी करना गैरकानूनी है, आप सबको जेल जाना पड़ सकता है।
महिला बाल विकास की टीम ने दूल्हे सलमान व उसके घर वालों को फोन लगाकर लड़की के नाबालिग होने की जानकारी दी। इसके बाद दूल्हे ने कहा कि वह बरात लेकर नहीं आएगा। लड़की के घरवाले भी बोले- हम वादा करते हैं जब तक बेटी 18 साल की नहीं हो जाती शादी नहीं करेंगे।
दानीगेट क्षेत्र में स्थित
धोबियान मस्जिद के समीप मोहम्मद रफीक की नाबालिग बेटी का निकाह खाचरौद के सलमान से होने वाला था। सारे मेहमान आ चुके थे और शादी की दावत शुरू हो गई थी। बस दो घंटे बाद बारात आने का इंतजार था। इसी बीच महिला बाल विकास विभाग, विशेष किशोर ईकाई, चाइल्ड लाइन और महाकाल थाना पुलिस वहां पहुंची तो सब सकते में आ गए।
ऑनलाइन चैक किए लड़की की उम्र संबंधी दस्तावेज: टीम की रेखा वासनिक, प्रधान आरक्षक मंशाराम मुजाल्दे, अरूणसिंह, शशांक बनाफर, संतोष पंवार व सामाजिक कार्यकर्ता गौरव मित्तल ने लड़की के परिजनों से बात की। लड़की की उम्र संबंधी दस्तावेज भी ऑनलाइन चैक किए। कहा आपकी बेटी नाबालिग है। शादी नहीं कर सकते। लड़की वालों ने कहा- बरात आने वाली है, सबको क्या जवाब देंगे। टीम ने मौके पर ही वर पक्ष काे फोन लगाकर समझाइश दी तो दूल्हे ने कहा कि शादी रद्द करता हूं, बरात नहीं लेकर आऊंगा। इसके बाद लड़की वाले भी मान गए।
पहले कहा जन्मदिन है, कार्ड दिखाया तो निरुत्तर
लड़की के परिजनों ने पहले यह भी कहा कि हम तो जन्मदिन मना रहे है लेकिन कार्रवाई को पहुंची टीम ने शादी का कार्ड दिखाया तो घरवाले निरूत्तर हो गए। इसके बाद जितने मेहमान थे सभी शादी की दावत खाकर चले गए। कार्यक्रम चलता रहा पर शादी निरस्त हो गई। दूल्हा भी बारात नहीं लाया। पंचनामा बनाने के बाद टीम ने लड़की के घरवालों से कहा कि 18 साल की उम्र का ध्यान रखना। हम पता करते रहेंगे, इसके बाद भी अगर गलती कि तो कानूनी कार्रवाई होगी।लड़की वालों ने कहा शिकायत का मौका नहीं मिलेगा।
समय पर सूचना मिलने से रोक पाए बालविवाह
नाबालिब लड़की का निकाह किया जा रहा है यह सूचना मिलते ही हमने पुलिस-प्रशासन की संयुक्त टीम मौके पर भेज दी। बारात आने के पहले ही लड़के व लड़की दोनों के परिजन समझाइश से मान गए व शादी रद्द कर यह वादा किया कि लड़की के 18 साल की होने पर ही उसका निकाह करेंगे।
शाबीर अहमद सिद्दीकी, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग