- Scholarship की देरी! उज्जैन के नाराज SC-ST छात्रों ने किया जोरदार प्रदर्शन, टॉवर चौक पर दिया धरना; कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
- नीमच में आधी रात हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा: ग्रामीणों ने पुलिस को बना लिया बंधक, फिर हुआ लाठीचार्ज और दागे गए आंसू गैस के गोले ...
- भस्म आरती: ड्राईफ्रूट, रुद्राक्ष, भांग और चंदन अर्पित कर राजा स्वरूप में किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- सख्त कार्रवाई से चर्चा में आई बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल, रिश्वत लेने वाले क्लर्क को बनाया चपरासी; पूरे देश में छाई चर्चा
- तेज रफ्तार बस ने दो युवकों को रौंदा, मौके पर हुई मौत; जबलपुर में मेला घूमकर लौटते वक्त हुई दुखद घटना
एडवाइजरी कंपनी के नाम पर शिक्षिका से 50 लाख रु. की धोखाधड़ी
शेयर मार्केट में लगवाये रुपये, वापस मांगने पर देने से इनकार कर दिया
अलखनंदा नगर में रहने वाली शासकीय स्कूल की अतिथि शिक्षिका के साथ परिचितों ने 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर दी। उनसे एडवाइजरी कंपनी के नाम पर शेयर मार्केट में एक वर्ष में अलग-अलग समय पर रुपये लिये गये थे। नानाखेड़ा पुलिस ने जांच के बाद दो लोगों के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।विनीता पिता कमलसिंह चौहान (35 वर्ष) निवासी अलखनंदा नगर हालमुकाम आरके होम्स देवास रोड के पति मंदसौर में शासकीय शिक्षक हैं। विनीता शासकीय स्कूल में अतिथि शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। उनके पति के परिचित महेन्द्र गोस्वामी पिता हरि गोस्वामी निवासी सनावद खरगोन ने वर्ष 2019 में एडवाइजरी कंपनी के माध्यम से शेयर बाजार में रुपये लगाकर कम समय में अधिक रुपये कमाने की बात कही और अपने दोस्त पंकज पिता बुलचंद खानचंदानी निवासी लवकुश आवास विहार सुखलिया से परिचय कराया।
पंकज और महेन्द्र की बातों में आकर विनीता चौहान ने एडवाइजरी कंपनी के माध्यम से शेयर मार्केट में रुपये लगाने का मन बनाया। उन्होंने 10 जुलाई 19 से लेकर 17 जून 20 तक अलग-अलग समय में पंकज व महेन्द्र के कहने पर शेयर मार्केट में कुल 50 लाख रुपये इन्वेस्ट किये, लेकिन इतने रुपये लगाने के बाद भी उन्हें कोई लाभ नहीं हुआ और रुपये डूब गये। विनीता चौहान ने उक्त लोगों से रुपये वापस मांगे तो उन्होंने लौटाने से इंकार कर दिया जिसकी रिपोर्ट नानाखेड़ा थाने में दर्ज कराई गई।
इंदौर में कंपनी का ऑफिस
पुलिस ने बताया कि पंकज खानचंदानी इंदौर में कैपिटल शेयर रिसर्च एडवाइजरी कंपनी चलाता है। उसका ऑफिस भी इंदौर में ही स्थित है। उसके द्वारा लोगों को शेयर मार्केट में किस कंपनी के शेयर खरीदना है इस संबंध में जानकारी दी जाती है। विनीता से भी अलग-अलग समय में कुल 50 लाख रुपये अलग-अलग माध्यम से लेकर शेयर बाजार में इन्वेस्ट कराये गये।