कार्तिक मेला आज से, हस्तशिल्प मेला भी सजकर तैयार

उज्जैन | शिप्रा तट पर शुक्रवार से कार्तिक मेले की शुरुआत होगी। ऊर्जा मंत्री पारस जैन, महापौर मीना जोनवाल, सांसद प्रो. चिंतामणि मालवीय, निगम सभापति सोनू गेहलोत शाम 7 बजे कार्तिक मेला मैदान बड़नगर रोड पर शुभारंभ करेंगे। मेले में पाॅलीथिन के उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा। फूड जोन में लगने वाली दुकानों पर रोज खाद्य पदार्थों की जांच की जाएगी। साथ ही गड़बड़ी मिलने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। मेले की स्वास्थ्य समिति की बैठक में यह निर्णय लिया। बैठक में समिति संरक्षक मांगीलाल कड़ेल, संयोजक राजेंद्र वशिष्ठ, नोडल अधिकारी सुनील शाह मौजूद थे।

कालिदास अकादमी में शुरू हुए हस्तशिल्प मेले में लोगों का आना शुरू हो गया है। परिसर में लगी हस्तशिल्प वस्तुओं की दुकान पर लोगों को एक से बढ़कर एक कृतियां देखने को मिल रही है। चित्र में गुरुवार को मेले में लगी एक दुकान पर सजावट का सामान देखती महिलाएं व युवतियां।

Leave a Comment