- HMPV से घबराने की कोई जरूरत नहीं! Ujjain मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी का बड़ा बयान, बोले- अफवाहों से बचें...
- उज्जैन में हुआ ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन, 25 घंटे से ज्यादा चला हास्य कवि सम्मेलन; Golden Book of Records में दर्ज हुआ नया विश्व रिकॉर्ड!
- भस्म आरती: दिव्य रजत मुकुट और चंदन अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
नौकरी पर नहीं आने और अंगूठा लगाकर जाने वाले 17 सफाईकर्मी बर्खास्त
उज्जैन । निगम कमिश्नर आशीष सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को 17 सफाईकर्मियों की सेवा समाप्त कर दी है। साथ ही चेतावनी दी कि काम नहीं करने वाले कर्मचारियों पर आगे भी इस तरह की कार्रवाई होती रहेगी। लंबे समय से कमिश्नर को सफाईकर्मियों की शिकायतें मिल रही थी। पिछले दिनों कांग्रेसी पार्षदों ने ऐसे कामचोर सफाईकर्मियों की नामजद शिकायत की थी। इसके बाद से कमिश्नर ने व्यक्तिगत रूप से इन कर्मचारियों की मॉनीटरिंग की। सुबह उन्होंने क्षेत्रों में जाकर देखा तो पाया कि मस्टर वाले 12 सफाईकर्मी तो ड्यूटी पर आते ही नहीं हैं, जबकि 5 ऐसे मिले जो आते तो थे लेकिन अंगूठा लगाकर चले जाते थे। काम नहीं करते थे। ऐसे 17 सफाईकर्मी को चिह्नित करने के बाद सोमवार को कमिश्नर ने इनकी सेवा समाप्त कर दी। साथ ही चेतावनी यह भी दी कि जिन क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को लेकर शिकायतें आएंगी वहां के दरोगा व मेट की बदली भी करेंगे।
इनकी हुई सेवा समाप्त
यह वे जाे आते ही नहीं थे:- अमीन पिता शकील बाबू, किशोर पिता बुद्धू, छन्नू पिता कालु राम, अमानत पिता शफीला, अनिश पिता त्रिलोक, मुकेश पिता गोविन्द, सुनिल पिता हजारी, दीपक पिता प्रकाश, हसमत पिता मजिद, कमरूद्दीन पिता रमजान, संजय पिता रामकिशन एवं मनोहर पिता नाथू। ये अंगूठा लगाकर चले जाते थे:- पूजा भिंडवाल, राजेश चुन्नीलाल, रानीबाई, बंटी, रंजीत एवं विक्की।