- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
विकास प्राधिकरण का इस्कॉन मंदिर के पीछे राजीव गांधी पार्क जर्जर
उज्जैन। विकास प्राधिकरण ने लगभग 6 माह पूर्व इस्कॉन मंदिर के पीछे राजीव गांधी पार्क मेंं विभिन्न उपकरण, एक्युप्रेशर टाईल्स, साइकिल आदि लगवाई थी। इस पार्क में अच्छी संख्या में लोगों की आवाजाही भी रहती है लेकिन मेंटेनेंस के अभाव में जगह-जगह से पार्क जर्जर हो रहा है।
राजीव गांधी पार्क को प्रात: 5 बजे से 10 बजे तक तथा शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक आम लोगों के लिए खोला जाता है। पार्क 5-6 महीने बाद ही जगह-जगह से जर्जर होने लगा है। यहां लगी टाईल्स जमीन में बैठ रही है, वहीं एक्युप्रेशर की टाईल्स भी ऊंची-नीची हो गई है। साइकिल से चलने वाले फव्वारें भी फ्राइविल खराब होने से ठीक से नहीं चल रहे है। हालांकि अन्य उपकरणों से कसरत तथा मनोरंजन के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं। इस संबंध में प्राधिकरण पीआरओ प्रवीण गेहलोत का कहना है कि प्राधिकरण अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल ने पिछले दिनों इस पार्क के संधारण के निर्देश दिए हैं। उस संबंध में पार्क का संधारण कार्य कराया जा रहा है। एक-दो दिन में कार्य पूरा हो जाएगा।
पार्क में अवैध लगा ज्यूस पार्लर
विकास प्राधिकरण के राजीव गांधी पार्क में कर्मचारियों की सांठ-गांठ से अवैधानिक रूप से बिना अनुमति के ज्यूस पार्लर लग गया। शिकायत मिलने पर खुद प्राधिकरण अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल ने इस ज्यूस पार्लर को हटाने के निर्देश दिए लेकिन अब तक इसे हटाया नहीं जा रहा है। केवल टालमटोल की जा रही है।