- Ujjain Simhastha 2028: तैयार हो रहा है मेला क्षेत्र, 12 नए ब्रिज से आवागमन होगा आसान!
- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में हुआ दिव्य श्रृंगार, मोगरे और गुलाब के सुगंधित पुष्प किए गए अर्पित!
- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
सांदीपनि आश्रम: श्रीकृष्ण के दरबार में उड़ा भक्ति का गुलाल
Ujjain News: सांदीपनि आश्रम के समीप स्थित ठाकुरजी की हवेली में फाग उत्सव मनाया गया। इस मौके पर उपस्थित भक्तों ने भगवान श्रीकृष्ण के संग गुलाल और फूलों से होली खेली।
उज्जैन. सांदीपनि आश्रम के समीप स्थित ठाकुरजी की हवेली में फाग उत्सव मनाया गया। इस मौके पर उपस्थित भक्तों ने भगवान श्रीकृष्ण के संग गुलाल और फूलों से होली खेली। बड़ी संख्या में यहां श्रद्धालुजन मौजूद थे। मधुर भजनों की धुन पर भक्तों ने नृत्य किया और ठाकुरजी के साथ भक्ति के रंग में रंग गए। सांदीपनि आश्रम के समीप ठाकुरजी की हवेली में रविवार को रंग-गुलाल के साथ फूलों की होली का आयोजन किया गया। इसमें शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से श्रद्धालुजन शामिल हुए। भगवान कृष्ण के मधुर गीतों की झड़ी के साथ भक्तों पर गुलाल और फूल बरसाए तो उनके उत्साह की सीमा न रही।
वैष्णव मंदिरों में मनाया जा रहा फाग उत्सव
शहर के वैष्णव मंदिरों में इन दिनों फाग महोत्सव मनाया जा रहा है। भक्तों पर भी होली का रंग चढ़ गया है। महाप्रभुजी की बैठक में जमकर गुलाल और फूलों से होली मनाई गई। दोपहर में हुए इस आयोजन में उज्जैन, इंदौर व आसपास के वैष्णवों ने आकर भगवान श्रीकृष्ण के साथ होली खेली।
मंच से बरसाए फूल और गुलाल
मंदिर के पीछे स्थित उद्यान में मंच बनाकर भजनों की प्रस्तुतियों के बीच उपस्थित श्रद्धालुओं पर जमकर गुलाल और पुष्प की वर्षा की गई तो भक्तजन भी उठकर नाचने लगे। ट्रस्टी विजय गुप्ता के अनुसार सूखी होली में पांच रंग के गुलाल का उपयोग किया गया। इस होली में गीले रंगों की उपयोग नहीं किया जाता।
6 मार्च को मनाएंगे रंगभरी ग्यारस
गुप्ता के अनुसार 6 मार्च को महाप्रभुजी की बैठक में रंगभरी ग्यारस का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन से गीले रंगों से होली खेलने की शुरुआत होगी। यह आयोजन भी बगीचे में ही होगा। 10 मार्च को धुलैंडी के मौके पर भगवान का हिंडोला भी सजाया जाएगा।