14 जनवरी से कोठी पैलेस खाली हो जाएगा: उच्च शिक्षा मंत्री यादव

उन्होंने कहा कि यहां अतिथियों के रुकने की व्यवस्था होगी। बड़ा सभागृह भी बनेगा। कुछ अन्य मुद्दों पर भी फैसला किया गया। संगीत कॉलेज पीजीबीटी कैंपस में बनेगा। उन्होंने कहा कोठी महल से देवास रोड तक फोरलेन बनेगा। माधव कॉलेज को लेकर उन्होंने कहा कि यह फैसला राजनीतिक दृष्टि से नहीं लिया गया। पहले साइंस कॉलेज भी माधव कॉलेज का हिस्सा था।