- भस्म आरती: मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार, तिल्ली के लड्डू से सजा महाकाल का भोग !
- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
- उज्जैन और विदिशा में जिला अध्यक्षों की घोषणा, उज्जैन BJP शहर अध्यक्ष बने संजय अग्रवाल; अगले 24 घंटे में और नाम होंगे जारी!
- भस्म आरती: भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर चढ़ाई गई भस्म, उज्जैन में हर ओर गूंजे जय श्री महाकाल के नारे!
- HMPV से घबराने की कोई जरूरत नहीं! Ujjain मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी का बड़ा बयान, बोले- अफवाहों से बचें...
15 साल बाद परस्पर सहकारी बैंक के चुनाव 25 सितंबर को
उज्जैन परस्पर सहकारी बैंक मर्यादित के चुनाव 15 साल बाद 25 सितंबर को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक देवास गेट स्थित सख्याराजे धर्मशाला में होंगे। बैंक के 18852 मतदाता 12 संचालकों को चुनेंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी सहायक आयुक्त सहकारिता श्वेता रावत ने बताया चुनाव प्रक्रिया 11 जुलाई से शुरू हो गई थी। 21 जुलाई को मतदाताओं की अंतिम सूची का प्रकाशन किया गया। संचालकों के लिए कुल 71 लोगों ने फार्म जमा किए थे। जिनमें से 54 वैध पाए गए। 32 लोगों ने नाम वापस ले लिए। इसके बाद 22 उम्मीदवार मैदान में हैं। सोमवार को चुनाव चिह्न आवंटित हो गए।
ये उम्मीदवार मैदान में : सामान्य : प्रवीण कुमार बालमुकुंद सोलपंखी, अजयशंकर अनंतशंकर जोशी, अनिलसिंह शिवप्रतापसिंह चंदेल, सत्यनारायण पूरनलाल शर्मा, बालकृष्ण नारायणप्रसाद उपाध्याय, पुरुषोत्तम हीरालाल बागोलिया, हरदयालसिंह नवाबसिंह ठाकुर, नरेंद्रसिंह देवीसिंह तोमर, जगदीश नंदकिशोर पांचाल, राजेश हीरालाल, महेश गणपतलाल जाधव, सुरेश नारायण रामी, मुकेश छोटेलाल सेन, प्रतापसिंह राम टाटावत, रवि रमेश राय, श्रीराम भागीरथ सांखला । महिला : शशि अनिलसिंह चंदेल गीता महेंद्र रामी, निशा दिनेश त्रिपाठी, सोदरा मांगीलाल। अजा : मोतीलाल जयराम निर्मल और संजीव बाबूलाल बाली।