- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
2000 के नकली नोट के मामले में दो पर प्रकरण
२००० के नकली नोट के मामले में महाकाल थाना पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है जिनमें एक नाबालिग है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। जिससे अन्य लोगों के खिलाफ भी कायमी हो सकती है। इस मामले को पुलिस द्वारा काफी गंभीरता से लिया गया है। आज पुलिस कंट्रोल रुम पर पत्रकार वार्ता रखी गई है जिसमें पुलिस अधीक्षक इस मामले में खुलासा करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक बडऩगर रोड स्थित धरमबड़ला स्थित पेट्रोल पम्प के समीप २००० का नकली नोट चलाने के प्रयास में शुभम पिता कचरुलाल राठौर निवासी पिपलीनाका एवं एक नाबालिग को पुलिस ने हिरासत में लिया था।
दोनों से जब पूछताछ की गई तो नकली नोट कांड की परतें खुलना शुरू हो गई। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मेट्रो टॉकिज की गली एक मकान से स्केनर, प्रिंटर, कप्म्यूटर आदि जब्त किया है। मामले में पुलिस ने पिपलीनाका निवासी दो और युवकों को हिरासत में ले रखा हैं जिनसे पूछताछ की जा रही हैं। नकली नोट कांड में मेट्रो टॉकिज की गली में रहने वाले भाजयुमो नेता के भाई ललित तिवारी का नाम भी सामने आ रहा हैं। बहरहाल पुलिस में मामले में जांच पड़ताल कर रही हैं।