दो लोगों से नौकरी और ठेका दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी

उज्जैन। सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर दो लोगों द्वारा 10 लाख और स्पोर्ट्स सामान सप्लाय का ठेका दिलाने के नाम पर दंपत्ति ने एक व्यक्ति को 5 लाख का चूना लगाया जिसकी रिपोर्ट नीलगंगा थाने में दर्ज कराई गई।

पुलिस ने बताया कि हरसिद्धी प्रसाद श्रीवास्तव पिता बिहारीलाल निवासी विवेकानंद कालोनी के पुत्र की सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर बाबूलाल परमार और डॉ. अशोक वर्मा ने 10 लाख की धोखाधड़ी की।

इसी प्रकार लालचंद भारती पिता रामदयाल भारती निवासी विष्णुपुरा को स्पोर्ट्स सामान शासकीय विभाग में सप्लाय करने का ठेका दिलाने के नाम पर बालकिशोर बैरवा और उसकी पत्नी कविता बैरवा ने 5 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420 का केस दर्ज किया गया है।

Leave a Comment