महाकाल में दान के 320 रु. रखने वाले पुजारी पर 16 हजार का जुर्माना

उज्जैन :- महाकाल में श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए दान के 320 रुपए दानपेटी में न डालकर पुजारी दिनेश गुरु द्वारा स्वयं के पास रखने के मामले में मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एसएस रावत ने 16 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया। उन्हें 15 दिन निलंबित रखने के बाद बुधवार को बहाल कर दिया। पुजारी के निलंबित दो प्रतिनिधि रमण त्रिवेदी और संदीप भी बहाल हो गए। प्रशासक ने पुजारी पर 50 गुना अर्थदंड लगाया है।

रावत ने बताया 28 मई को पुजारी दिनेश गुरु अनाधिकृत पंडित के रूप में मंदिर में मौजूद नयन शर्मा के साथ श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाई जाने वाली दान की राशि दानपेटी में न डालते हुए स्वयं की डलिया में रख रहे थे। यह कृत्य मंदिर एक्ट के विरुद्ध होने पर पुजारी दिनेश गुरु को निलंबित कर दिया था। उनके दो प्रतिनिधि स्वतः ही निलंबित हो गए थे। जांच में आरोप आंशिक रूप से सिद्ध हुए हैं। इसके आधार पर बुधवार को प्रशासक ने पैकेट से जब्त 320 रुपए के 50 गुना अर्थदंड लगाकर पुजारी को बहाल करने के आदेश दिए। पुजारी को 7 दिन में अर्थदंड की राशि मंदिर के कोष में जमा कराने को कहा है। बहाली के बाद पुजारी व उनके प्रतिनिधि मंदिर में पूजा आदि कार्य करवा सकेंगे।

Leave a Comment