- HMPV से घबराने की कोई जरूरत नहीं! Ujjain मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी का बड़ा बयान, बोले- अफवाहों से बचें...
- उज्जैन में हुआ ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन, 25 घंटे से ज्यादा चला हास्य कवि सम्मेलन; Golden Book of Records में दर्ज हुआ नया विश्व रिकॉर्ड!
- भस्म आरती: दिव्य रजत मुकुट और चंदन अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
इंदौर-भोपाल पैसेंजर हुई अपग्रेड, किराया भी लगभग दोगुना हुआ
उज्जैन | रेलवेने इंदौर-भोपाल पैसेंजर ट्रेन को अपग्रेड कर एक्सप्रेस का दर्जा दे दिया। साथ ही इसका किराया भी लगभग दोगुना कर दिया है, लेकिन तो ट्रेन की स्पीड बढ़ी और ही इसके हॉल्ट ही कम किए गए। यानी ट्रेन अब भी एक्सप्रेस का तमगा लिए पैसेंजर की ही चाल चल रही है। हां इतना जरूर हुआ है कि ट्रेन के जो पुराने हॉल्ट थे उनके समय में मामूली कमी कर दी गई है। बावजूद इसके ट्रेन इंदौर से भोपाल के बीच 263 किमी का सफर 5 घंटे 40 मिनट में ही तय कर पा रही है। अगर यह ट्रेन दूसरी एक्सप्रेस ट्रेनों की स्पीड से चले तो एक से डेढ़ घंटे कम समय में भोपाल/इंदौर पहुंच सकती है।
गौरतलब है कि रेलवे ने 4 अगस्त से इंदौर-भोपाल पैसेंजर को एक्सप्रेस का दर्जा दिया है। ये ट्रेन पहले संख्या 59389/59390 से चलती थी। जो अब एक्सप्रेस हेने के बाद ट्रेन संख्या 19303/19304 से चल रही है, लेकिन ट्रेन के आने-जाने में चार माह बाद भी कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। यह ट्रेन भोपाल से रात को 10.25 बजे रवाना होकर सुबह 4.35 बजे इंदौर पहुंचती है। इसी तरह इंदौर से रात में 11.45 बजे चलकर सुबह 5.20 बजे भोपाल पहुंचती है।