शिवरात्रि से पहले महाकाल में भक्तों की कतार, दस लाख का प्रसाद बिका
महाकाल का किया भांग से शृंगार और फूलों से मंदिर को सजाया गया महाकाल में शिवरात्रि से पहले ही भक्तों की भीड़ बढऩे लगी है। रविवार को करीब 10 लाख से ज्यादा का लड्डू प्रसाद बिक गया है। सोमवार को भी भक्तों की भीड़ बढऩे से प्रसाद के लिए भक्तों की लाइन लगने लगी थी। वहीं महानंदा नवमी और गुप्ता नवरात्र के पारणे पर रविवार को महाकाल को फूलों से सजाया गया था। एक भक्त…
और पढ़े..