डिलीवरी के लिए अस्पताल और डिस्चार्ज होने पर घर जाने के लिए नहीं मिली जननी एक्सप्रेस
उज्जैन । करिश्मा पति कबूल को डिलीवरी के बाद चरक अस्पताल के प्रसूती गृह से सोमवार सुबह डिस्चार्ज कर दिया। उसे शनिवार को डिलीवरी हुई थी। सांवेर रोड स्थित निजी अस्पताल में उपचाररत अपने बच्चे को लेकर घर बांसखेड़ी जाना था। अप्रेजल के विरोध में जिले के करीब 498 संविदा स्वास्थ्यकर्मियों के हड़ताल पर होने से जननी एक्सप्रेस का काल सेंटर बंद रहा। इस वजह से महिला को जननी एक्सप्रेस वाहन उपलब्ध नहीं हो पाया।…
और पढ़े..