80 पेंशनर उतरे मैदान में, कुपोषण के खिलाफ छेड़ी जंग
उज्जैन. अमूमन पेंशनर्स सरकार से अपने भत्ते और सुविधाओं के लिए लड़ाई लड़ते हैं, लेकिन शहरमेंपेंशनर्स का एक समूह ऐसा भी है जो कुपोषण को हराने में जुटा हुआ है। सामाजिक सरोकार निभाते हुए इन पेंशनर्स न केवल कुपोषित बच्चों को गोद लिया बल्की आंगनवाडिय़ों में जाकर देखभाल भी कर रहे हंै। इनके प्रयासों से अल्प समय में ही 95 बच्चे कुपोषण से मुक्त होकर तदुंरुस्त हो गए हैं। कुपोषण से लड़ाई कुपोषण से यह…
और पढ़े..