एलईडी ट्यूबलाइट कम करेगी बिजली का बिल
राज्य सरकार उजाला योजना के तहत उजाला योजना के तहत सस्ती दर पर एलईडी बल्ब के बाद कम ऊर्जा खपत वाली ट्यूबलाइट बेच रही है। डाकघर से मिलने वाली एलईडी ट्यूबलाइट कम कीमत में तो मिलेगी ही, इससे बिजली की बचत भी होगी जिससे शहरवासियों का बिजली के बिल में कमी आएगी और जेब पर भार भी कम होगा। डाकघर से एलईडी ट्यूबलाइट २३० रुपए में मिलेगी, जबकि बाजार में अन्य कंपनी की एलईडी लाइट…
और पढ़े..