केबल कंपनियों पर बिजली विभाग का 1 करोड़ 21 लाख बकाया
उज्जैन | केबल कंपनियों ने बिजली के पोल पर केबल डालकर नेटवर्क तो फैला रखा है लेकिन बिजली कंपनी को किराए का भुगतान नहीं किया है। ऐसी पांच कंपनी है जिन पर बिजली कंपनी का किराया करीब 1 करोड़ 21 लाख रुपए है। पूर्व शहर संभाग में 750 पोल के मान से यह किराया निर्धारित है। जो कि हर साल का होता है। अब केबल काटने की कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में केबल प्रसारण प्रभावित…
और पढ़े..