एवरेज बिलों से निजात के लिए अब स्टेटिकल मीटर लगेंगे
उज्जैन | जिन उपभोक्ताओं के मीटर की अवधि पांच साल या अधिक हो है, अब उनके यहां स्टेटिकल मीटर लगाएंगे। इससे लोगों को वास्तविक खपत के बिल मिल सकेंगे। उन्हें एवरेज बिलों से मुक्ति मिल सकेगी। ये मीटर अत्याधुनिक तकनीक के हैं। उपभोक्ताओं के यहां लगे मैकेनिकल व इलेक्ट्रो मैकेनिकल मीटर की अवधि पूरी हो गई है। पांच साल बाद इनमें वास्तविक खपत नहीं आ पाती है। रामकी कंपनी को मीटर बदलने का जिम्मा सौंपा…
और पढ़े..