60 में से केवल 12 कॉलेजों में स्थाई प्राचार्य असिस्टेंट प्रोफेसर्स के भी 464 पद खाली
विक्रम विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले संभाग के 60 शासकीय कॉलेजों में स्टॉफ की कमी बनी हुई है। संभाग के 60 शासकीय कॉलेजों में से केवल 12 में ही स्थाई प्राचार्य हैं आैर शेष 48 कॉलेज प्रभारियों के भरोसे ही चल रहे हैं। शैक्षणिक आैर गैर-शैक्षणिक सभी वर्गों के कुल स्वीकृत पदों के मुकाबले 46.19 प्रतिशत पद खाली हैं।
और पढ़े..