मैरी क्रिसमस:घड़ी की सुइयों के 12 बजाते ही गिरजाघरों में प्रभु यीशु के जन्मदिन के कैरोल गीत गाए जाने लगे
कैथेड्रल गिरजाघर में घड़ी की सुइयों ने जैसे ही रात के 12 बजाए वैसे ही आतिशबाजी के बीच कैरोल गीत गाए जाने लगे। लोग एक दूसरे को प्रभु यीशु के जन्म लेने की बधाइयां देने लगे। जन्म की खुशी में प्रतीकात्मक जुलूस निकाला गया। परिसर में आग जलाकर यीशु के जन्म की खुशियां मनाई गईं। इससे पहले बिशप सेबेस्टियन वडक्केल ने गिरजाघर में लोगों को प्रभु यीशु के जन्म और उनके संघर्षों से जुड़ी कहानियां…
और पढ़े..