कंटेनमेंट एरिया के बाहर शहर में साप्ताहिक हाट बाजार लगाने एवं सब्जी मंडी खोलने की सशर्त अनुमति जारी
उज्जैन 08 जुलाई। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह ने आदेश जारी कर उज्जैन नगर निगम सीमा क्षेत्र में कंटेनमेंट एरिया के बाहर 05 साप्ताहिक हाट बाजार लगाने की एवम 02 सब्जीमंडी खोलने की।अनुमति विभिन्न शर्तों के अधीन जारी की है। उक्त आदेश 9 जुलाई से लागू होगा । कलेक्टर ने आदेश जारी कर यह अनुमति मंगलवार को महात्मा ज्योतिबा फूले सब्जी मंडी में एवम बाहर लगने वाला हाटबाजर (महाकाल वाणिज्यिक केन्द्र), उन्हेल चौराहा से कालियादेह…
और पढ़े..