60/84 श्री मातंगेश्वर महादेव
60/84 श्री मातंगेश्वर महादेव द्वापर युग में एक ब्राम्हण थे सुगती। उनके यहां मतंग नामक पुत्र का जन्म हुआ। बालक अवस्था में ही मतंग क्रूर स्वभाव का हुआ। एक बार बालक मतंग अपी माता की गोद में बैठकर लकडी से अपने पिता को मार रहा था। पास खड़ी एक गर्दभी ने उससे कहा कि यह चांड़ाल नही, यह ब्राम्हण है। गर्दभी के वचन सुनकर बालक ने उससे कहा कि मुझे बताओं कि मै चांडाल कैसे…
और पढ़े..