कॉमर्स की रुचि आैर श्रुति 95% अंकों के साथ बनी शहर की टॉपर
उज्जैन :- सीबीएसई के 12वीं के रिजल्ट में कॉमर्स विषय के विद्यार्थियों का दबदबा रहा। कॉमर्स विषय की दो छात्राएं रुचि जैन आैर श्रुति सकलेचा ने बराबर अंकों के साथ शहर में टॉप किया। तीसरे स्थान पर भी कॉमर्स विषय की ही प्रीति माहेश्वरी रही। विज्ञान-गणित आैर बॉयोलॉजी विषय के विद्यार्थियों को कॉमर्स की इन तीन छात्राओं ने पीछे छोड़ दिया। छात्रा रुचि जैन आैर श्रुति सकलेचा को बराबर 95 प्रतिशत अंक मिले। कॉमर्स विषय…
और पढ़े..