निगम के स्वास्थ्य अधिकारी ने अमले के साथ धोए घाट
नगर निगम का अमला अपने जेट फायटर के साथ रामघाट पहुंचा और सुबह ८ बजे से यहां शिप्रा घाटों पर सफाई की शुरुआत की। करीब ५० निगमकर्मियों और दो दर्जन से अधिक पंडे-पुरोहितों के साथ शिप्रा के घाटों की सफाई का सघन अभियान दोपहर तक चला। इससे रामघाट और उससे लगे नये घाटों की तरीके से साफ-सफाई की गई। निगमकर्मियों ने न केवल यहां कचरा हटाया बल्कि घाट पर पंप लगाकर जेट फाइटर से घाट…
और पढ़े..