भगवान महाकाल के सेनापति कालभैरव की सवारी धूमधाम से निकाली गई कलेक्टर ने विधिवत पूजन-अर्चन कर सवारी को रवाना किया
भगवान श्री महाकालेश्वर के सेनापति श्री कालभैरव की अनादिकाल से विशेष अवसरों पर वर्ष में दो बार सवारी निकाली जाती है। सवारी के पूर्व श्री कालभैरव का विधिवत पूजन-अर्चन कर विभिन्न मार्गों से निकाली जाती है। वर्ष में दो बार क्रमश: डोल ग्यारस एवं कार्तिक पूर्णिमा के आठ दिन बाद श्री कालभैरव जयन्ती पर सवारी निकाली जाती है। डोल ग्यारस के अवसर पर श्री कालभैरव की सवारी कलेक्टर संकेत भोंडवे ने परिवार सहित विधिवत पूजन-अर्चन…
और पढ़े..