आज से निगम द्वारा की जाएगी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही, व्यवसाईयों को स्वेच्छा से हटाने हेतु अन्तिम अवसर
उज्जैन : जिन व्यवसाईयों ने नाली पर अतिक्रमण कर रखा है वे अनिवार्यतः स्वयं हटालें अन्यथा आज मंगलवार से निगम गेंग द्वरा हटाए जाने की कार्यवाही की जाएगी। इस आशय के निर्देश आयुक्त श्री आशीषसिंह ने दिये हैं। आप नियमित टीएल बैठक में विभिन्न विषयों की समीक्षा कर रहे थे। आपने कहा कि पूर्व में दिये गए निर्देशानुसार आज अंकपात से निकास चौराहा, इन्दौर गेट से फव्वारा चौक और टॉवर से शहीद पार्क क्षैत्र के…
और पढ़े..