होटल में आयोजित शादी समारोह में थ्री पीस सूट पहनकर पहुंचा चोर
बालक के साथ मिलकर जेवरों से भरा महिला का पर्स उड़ाया उज्जैन।चोर अब इतने हाईटेक हो चुके हैं कि बड़ी होटलों में आयोजित शादी समारोह में थ्री पीस सूट पहनकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। 24 जून को इंदौर रोड़ स्थित होटल में आयोजित शादी समारोह में एक बदमाश थ्री पीस सूट पहनकर बच्चे के साथ पहुंचा और जेवरों से भरा पर्स चोरी कर भाग गया। मामले में नानाखेड़ा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर…
और पढ़े..