- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
- भस्म आरती: मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार, तिल्ली के लड्डू से सजा महाकाल का भोग !
- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
कई दिनों के बाद मंडी में कारोबार शुरू
संभाग की सबसे बड़ी चिमनगंज कृषि उपज मंडी में आज से कारोबार शुरू हो गया है लेकिन ११ बजे तक आसपास के गांव से कम किसान ही अपनी उपज लेकर पहुंचे। अनुमान लगाया जा रहा है कि मंडी शुरू होने के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों से किसान जन पूर्व के अनुसार आना शुरू हो जाएंगे। मंगलवार को कलेक्टर संकेत भोंडवे ने कृषि उपज मंडी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष, बोर्ड और व्यापारी संगठनों के साथ बैठक की इस दौरान सर्वसम्मति से मंडी चालू करने का निर्णय लिया गया बैठक में तय किया गया कि किसानों को उनकी उपज का भुगतान एकाउंटपेयी चेक व आरटीजीएस से होगा।
मंडी बोर्ड की अनुशंसा पर व्यापारियों द्वारा प्रतिभूति राशि बढ़ाने पर भी सहमति दी गई। कलेक्टर ने बैठक में लघु एवं सीमान्त किसानों की उपज प्राथमिकता से खरीदने के निर्देश मंडी सचिव को दिये हैं।
पासबुक साथ लेकर आयें
बैठक में निर्णय लिया गया कि व्यापारी आरटीजीएस से भुगतान को प्राथमिकता देंगे तथा आरटीजीएस से भुगतान चाहने वाले किसान भाइयों से आव्हान किया गया है कि वे अपनी बैंक पासबुक साथ लेकर आयें, जिससे उनका भुगतान सुनिश्चित किया जा सके।
चेक बाउंस होने पर कार्यवाही होगी
बैठक में कलेक्टर ने सभी व्यापारियों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि वे किसानों को चेक देते समय यह सुनिश्चित कर लें कि उसका भुगतान चेक प्रस्तुत करने पर हो जाये। यदि किसी व्यापारी द्वारा किसान को परेशान करने के लिये जानबूझ कर गलत चेक दे दिया गया और वह बाउंस हो गया तो उक्त व्यापारी के विरूद्ध नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत कड़ी कार्यवाही की जायेगी।