- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
- भस्म आरती: बाबा महाकाल के दिव्य श्रृंगार और भस्म आरती के साथ गूंजा "जय श्री महाकाल"
- 25 दिसंबर को रिलीज़ से पहले 'बेबी जॉन' की टीम ने मांगा बाबा महाकाल का आशीर्वाद! उज्जैन में महाकाल मंदिर पहुंचे वरुण धवन और टीम, भस्म आरती में हुए शामिल
- भस्म आरती: मस्तक पर त्रिशूल, डमरू आभूषण और त्रिपुण्ड अर्पित कर किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
छुट्टियों की छुट्टी….चली योगी आदित्यनाथ की बुद्धि…।
किसी भी सरकार के निर्णयों में यदि कमियां या विसंगतियां होती है तो हम मिडिया वाले सरकार की बखियां उखाड़ने मे कोई कसर नहीं छोड़ते।लेकिन सरकार के अच्छे निर्णयों या कार्यों की खुल कर प्रशंसा करने में कंजूसी कर जातें हैं।शायद इसलिए कि ऐसा करने से उन्हें सरकार का पिट्ठू न समझ लिया जाय।लेकिन मेरा मत यह है कि अगर हम सरकार के बुरे कार्यों की खुल कर आलोचना करते हैं तो अच्छे कार्यों की खुल कर प्रशंसा करने का साहस भी करना चाहिए। यही निष्पक्ष पत्रकारिता है
उ.प्र. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता में आते ही प्रदेश में सुधार व बदलाव के लिए कड़े निर्णयों की जो श्रंखला चलाई है वह काबिले तारीफ है।
अवैध बूचड़खाने बन्द करा दिए,एंटी रोमियो मुहीम चलाई तीन तलाक का मुद्दा,सरकारी दफ्तरों में सफाई अभियान,सार्वजनिक जगहों पर धूम्रपान करने गुटका थूकने पर प्रतिबन्ध, सरकारी दफ्तरों का समय पर खुलना, सरकारी शिक्षकों की प्रायवेट ट्यूशन पर रोक,मंत्रियों की क्लास और भी तत्काल के निर्णयों में मुझे तो कोई बुराई नहीं दिखती। यदि इन सबसे उ प्र की तस्वीर बदलती है तो भला किसे एतराज हो
सकता है।
योगी जी ने महापुरुषों की जयन्तियों पर होने वाली छुट्टियो की छुट्टी कर दी,इस के पीछे उनकी जो बुद्धि चली वह तर्क संगत है। उप्र में ही नही देश के लगभग सभी प्रदेशों में महापुरुषों के जन्मदिन पर शासकीय अवकाश घोषित रहते हैं। उन महापुरुषों का जीवन चरित्र उनके सिद्धांत उनके द्वारा किये गए कार्यो का गुणानुवाद तो दूर हो गए उनका जन्मदिम छुट्टी का एन्जॉय घूमने फिरने व पिकनिक मनाने का दिन बन कर रह जातें हैं।नई पीढ़ी को देश के महापुरुषों के नाम सिर्फ इसलिए याद रहते हैं कि उस दिन स्कूलों की छुट्टी रहती है ।इससे ज्यादा कुछ नहीं। वास्तव में होना यही चाहिए कि महापुरुषों के जन्मदिन पर उनके महान कार्यों उनके जीवन चरित्र पर आधारित रचनात्मक आयोजन हो जिससे उनके जीवन से प्रेरणा ली जा सके । हमारे देश के महा पुरुषों ने इस खातिर देश के लिए त्याग व बलिदान नहीं दिया कि उनका जन्मदिन महज एक छुट्टी का दिन बन कर रह जाए।