शिवांश एवेन्यू में आरक्षक के घर चोरी

देवास रोड पर सव्यसांची स्कूल के पीछे शिवांश एवेन्यू में एक मकान में चोरों ने वारदात की एवं जेवर सहित ५० हजार रुपये नकदी चोरी करके ले गए। इसकी रिपोर्ट लिखने को लेकर फरियादी को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। बाद में नानाखेड़ा थाना पुलिस ने जीरो पर कायमी करने के बाद केस डायरी माधव नगर थाने भेजी।आरक्षक अरुण कुमार यादव सायबर सेल में पदस्थ है। वह पत्नी एवं बच्चों के साथ ३ दिसंबर से फिरोजाबाद गए हुए है। इधर अरुण के भाई आशीष को जानकारी लगी कि चोरों ने मकान का दरवाजा जला दिया है और घर में सारा सामान बिखरा पड़ा है।

अरुण मौके पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी।  इस मामले में नरवर, माधव नगर एवं नानाखेड़ा के बीच घटनास्थल किस थाने में है। इसको लेकर असमंजस बनी रही। बाद में नानाखेड़ा थाने में जीरो पर कायमी की गई और बाद में डायरी नानाखेड़ा थाने पर भेजी गई। अनुमान लगाया है कि बदमाश लाखों रुपये कीमत के जेवर एवं ५० हजार रुपये ले गए है। अरुण कुमार यादव भी फिरोजाबाद से उज्जैन के लिए रवाना हो गए।

Leave a Comment