इंदौर-पटना के होंगे 3 फेरे ,शिप्रा एक्सप्रेस प्रतिदिन चलेगी
उज्जैन। रेलवे सुविधाओं के क्षेत्र में लगातार पिछड़ रहे उज्जैन जैसे धार्मिक नगर के लिये यह अच्छी खबर है कि इंदौर-पटना एक्सप्रेस के सप्ताह में 2 के स्थान पर अब 3 फेरे होंगे, वहीं इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन के स्थान पर अब प्रतिदिन चलेगी। रेल सुविधाओं के संबंध में पश्चिम रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य महेन्द्र गादिया ने कहा उज्जैन जैसे धार्मिक महत्व वाले स्थल के लिये इंदौर वाया देवास पुरी एक्सप्रेस…
और पढ़े..