शहर में बढ़ रही बाइक होने चोरी की वारदातें
उज्जैन। शहर में बाइक चोरी होने की वारदातों लगातार हो रही हैं। बदमाश मौका पाते ही दिन अथवा रात बाइक एवं अन्य वाहनों पर हाथ साफ कर रहे हैं। इन मामलेंा में पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज किया गया हे। माल गोदाम रेलवे स्टेशन परिसर से कोई बदमाश मौका पाकर चोरी करके ले गया। मामले में जीआरपी में शिकायत की गई है। इसके बाद मामला देवास गेट थाने पर भेजा गया। मिली जानकारी के मुताबिक रवि…
और पढ़े..