इस्कॉन के 200 भक्तों का कीर्तन, मंदिर में नृत्य
इस्काॅन मंदिर के 200 भक्तों ने शुक्रवार को हरसिद्धि मंदिर से शाम 5 बजे नगर कीर्तन निकाला। जो विभिन्न मार्गों से होकर क्षीरसागर पर समाप्त हुआ। रात 8 बजे से भरतपुरी स्थित मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें अमेरिका से आए नीलकृष्ण प्रभु और कार्तिक ने गीता पाठ किया।
और पढ़े..