121 जोड़े की अनोखी बारात, जिसमें जमकर नाचे कलेक्टर
Ujjain News: दिव्यांग विवाह: अतिथियों और बारातियों के स्वागत में मेजबान बने कलेक्टर उज्जैन। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित दिव्यांग विवाह-निकाह सम्मेलन में वर पक्ष की ओर से निकाली जाने वाली की बारात तपोभूमि चौराहे से शुरू हुई। इस दौरान भगवान महाकालेश्वर की सवारी में चलने वाले पुलिस का घुड़सवार दल बारात में सबसे आगे था। बैंड और उसके पीछे खुशी में नाचते-झूमते दिव्यांगजनों के परिजन चल रहे थे। उनके पीछे चार घोड़ा बग्घियों और ई-रिक्शा…
और पढ़े..