महाकाल की पांचवीं सवारी में श्रद्धालुओं की भीड़ कम लेकिन उत्साह अपार
उज्जैन | महाकाल की पांचवीं सवारी में रक्षाबंधन के कारण भीड़ कम थी, बावजूद श्रद्धालुओं में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए अपार उत्साह नजर आया। ग्रहण के सूतक के चलते पहली बार ऐसा हुआ, जब श्रावण की आखिरी सवारी में श्रद्धालुओं की भीड़ कम रही। सवारी मार्ग पर भीड़ कम होने से पालकी को दौड़ाकर निकाला गया। यही कारण रहा हर सोमवार को शाम 5 बजे रामघाट पहुंचने वाली सवारी 4.45 बजे ही शिप्रा…
और पढ़े..