शिविर में नि:शुल्क इलाज, फिर छह माह तक करेंगे देखभाल
उज्जैन | महावीर भवन स्थानक मंडी में मंगलवार से पांच दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर शुरू हुआ। स्थानकवासी बहुमंडल के तत्वावधान में शुरू हुए शिविर में एक्यूप्रेशर व फिजियोथैरेपी से घुटने के दर्द, सायटिका, पैरालिसिस, फ्रोजन शोल्डर, लुम्बेगो आदि का इलाज किया जा रहा है। शिविर में उपचार के बाद छह महीने तक उनकी देखभाल व नि:शुल्क दवाइयां प्रदान करने का आश्वासन बहुमंडल पदाधिकारियों ने दिया है। संरक्षक प्रभा लिग्गा ने बताया शिविर में समाजसेवी डॉ….
और पढ़े..