हत्या के आरोपियों ने लोगों के सामने कान पकड़ लगाई उठक-बैठक
उज्जैन | बापूनगर में युवक की हत्या व आधा दर्जन महिला-पुरुषों पर जानलेवा हमले के आरोपियों की बुधवार को सारी हेकड़ी निकल गई। आतंक मचाने वाले ने उन्हीं लोगों के सामने कान पकड़कर माफी मांगी, जिन्हें अभी तक धमकाते थे। पुलिस ने न सिर्फ आरोपियों को नंगे पैर चलवाया बल्कि कान पकड़कर उठक-बैठक भी लगवाई। लोग आरोपियों को देख टीआई से बोले- इन्हें ऐसी सजा दिलवाना कि जेल से न छूट पाए। बापूनगर निवासी उदय…
और पढ़े..