उड़ीसा से मंगाया 6000 रुपए किलो का 40 किलो चंदन, भगवान को गर्मी से बचाने के लिए रोज लेप
उज्जैन | इस्कॉन में होने वाले इस शृंगार को चंदन यात्रा कहते हैं, जो अक्षय तृतीया से शुरू होकर वैशाख कृष्ण नवमी 19 मई को समाप्त होगी। इस्कॉन पीआरओ राघव पंडित दास ने बताया वैशाख मास में सर्वाधिक गर्मी पड़ती है। वैष्णव परंपरा में भगवान को इन दिनों ठंडक प्रदान करने के लिए चंदन लगाया जाता है। मंदिर में रोज सुबह 8.30 बजे से रात 8.10 बजे तक 12 घंटे भगवान चंदन शृंगार में दर्शन…
और पढ़े..