एक कानून ऐसा भी, जिसका कभी पालन ही नहीं हुआ उज्जैन में
उज्जैन | स्वतंत्र भारत में बना एक कानून ऐसा भी है, जिसका मध्यप्रदेश की धर्मधानी उज्जैन में कभी पालन ही नहीं हुआ। हम बात कर रहे हैं स्वच्छता कानून की, जिसके तहत सार्वजनिक स्थल पर थूकने वाले से जुर्माना वसूलने का कानूनी प्रावधान तो है मगर उज्जैन के इतिहास में एक भी शख्स से जुर्माना वसूला नहीं गया। पान-गुटखे की पीक से सरकारी संपत्तियों के संरक्षण और स्वच्छता के प्रति लोगों की आदत में सुधार…
और पढ़े..