चातुर्मास विशेष:शहर से तीन किमी दूर पांडव खोह पर आज भी है पांडवों का स्थापित शिवलिंग
द्वापरयुग में महाभारत के कौरव-पांडव युद्ध से पहले पांचों पांडव भाइयों ने मां कुंती के साथ शाजापुर में चातुर्मास की अवधि बिताई और शिव आराधना की थी । शहर से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर लालघाटी और चीलर नदी के बीच यह स्थान पांडव खोह के नाम से जाना जाता है। शिवजी की आराधना के लिए पांडवों ने यहां शिवलिंग की स्थापना की थी। प्राकृतिक वातावरण से घिरा यह स्थान अब भी शांतिवन की…
और पढ़े..