सिंहस्थ घोटालों से जुड़े दूसरे अधिकारी की वापसी हुई
सिंहस्थ 2016 के कामों में घोटालों से जुड़े दूसरे अधिकारी की शहर में वापसी हुई है। यह है पीएचई के ईई आरके श्रीवास्तव। उन्हें उज्जैन मंडल का अस्थायी प्रभार सौंपा है। ये पीएचई के टंकी घोटाले से जुड़े हैं। इसके पहले नगर निगम में एई पीयूष भार्गव की वापसी हो चुकी है, जिन पर शौचालय घोटाले के आरोप हैं। इन मामलों की ईओडब्ल्यू में जांच चल रही हैं। श्रीवास्तव को अधीक्षण यंत्री राजीव खुराना ने…
और पढ़े..