तत्कालीन सीईओ साहू भी शंका के दायरे में, उन्हीं के कार्यकाल में गायब हुआ 30 लाख का घी
मक्सी रोड स्थित दुग्ध संघ से 30 लाख रुपए कीमत के घी के गायब होने के मामले में तत्कालीन सीईओ बीके साहू भी शंका के दायरे में हैं। क्योंकि इन्हीं के कार्यकाल में संघ से घी की हेराफेरी हुई है। नतीजतन शासन की जांच टीम ने साहू को भी नोटिस जारी कर रखा है। चर्चा तो यह भी है कि गड़बड़ी की आशंका के बीच ही शासन ने बीके साहू काे उज्जैन से हटाते हुए…
और पढ़े..