महाकाल सवारी मार्ग शंख त्रिशूल डमरू से सजेगा:एक रंग के होंगे मकान, सड़को का चौड़ीकरण कर चौराहे सुसज्जित किये जायेंगे
विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की निकलने वाली सवारी के लिए पुरे सवारी मार्ग का सौंदर्यकरण होने जा रहा है। जिसकी शुरुआत अप्रेल माह से होगी इसके तहत पुरे मार्ग के मकान को एक ही रंग में किया जाएगा। भगवान शिव का त्रिशूल शंख और डमरू चौराहे पर लगाए जाएंगे। महाकाल मंदिर की प्रति वर्ष सावन माह में निकलने वाले सवारी के लिए स्मार्ट सिटी और नगर निगम मिलकर सवारी मार्ग को श्रद्धालुओं की सुविधाओं के…
और पढ़े..