ट्रेन में बैठी मॉडल के गले से चेन झपटी, 4 मोबाईल, पर्स व एटीएम भी चोरी
उज्जैन | यशवंतपुर-इंदौर एक्सप्रेस के कोच एस-2 में परिजनों के साथ यात्रा कर रही मॉडल के गले से बदमाश ने सोने की चेन झपट ली। दूसरा बदमाश परिजनों का कीमती सामान से भरा बैग चोरी कर ले गया। उक्त लोग यशवंतपुर से उज्जैन दर्शन करने आये थे। यहां ट्रेन रुकने पर सभी लोग जीआरपी थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। संदीप पिता शिवकुमार निवासी बैंगलुरु ने बताया वह अपनी मंगेतर पायल राठौर पिता गोविंद निवासी…
और पढ़े..