बोहरा धर्मगुरु आज वाअज फरमाएंगे, चुनिंदा मस्जिदों में होगा सीधा प्रसारण
उज्जैन | बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ. सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन शनिवार को मजार-ए-नजमी में वाअज भी फरमाएंगे। वाअज सुबह १० बजे शुरू होगी। शहर की चुनिंदा बोहरा मस्जिदों में वाअज का सीधा प्रसारण होगा। इस मौके पर ५० हजार से अधिक समाजजनों की उपस्थिति का अनुमान है। धर्मगुरु ने शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ कदम का अवसर प्रदान किया। धर्मगुरु डॉ. सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन ने कमरीमार्ग और तैयबी स्कूल…
और पढ़े..